मोतिहारी, जुलाई 6 -- मोतिहारी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुलरिया गांव में व्यवसाय में लगा रुपए वापस मांगने पर हत्या की धमकी देने का मामला सामने आया है। मामले में थाना क्षेत्र के कटहां गांव निवासी अरसे आजम ने एफआईआर दर्ज कराई है। उसने शेख ओसामा व शेख शकील अहमद को आरोपित किया है। कहा है कि जमीन के कारोबार में शेयर रखने के लिए उससे 1.95 लाख रुपए नकदी व 324476 लाख रुपए नेट बैंकिंग के माध्यम से आरोपितों ने लिया। इसके बाद 8 माह से लगातार रुपए वापस देने के लिए उसे दौड़ाते रहे। 30 जून को वह आरोपित के घर पहुंचा। शेख ओसामा से रुपए मांगने पर धमकी देने लगा तथा आभूषण छीन लिया। आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपित गाली-गलौज करते हुए धमकी देने लगा कि वह 6 माह पूर्व जेल से आया है। कई बड़े अपराधियों से उसका सांठगांठ है। सुपारी देकर उसकी हत्या करा देगा। उसने हत्या ...