गाज़ियाबाद, नवम्बर 25 -- गाजियाबाद। डासना स्थित आईएमएस यूसी कॉलेज में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग पर मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें यूके स्थित एडवासिंग एनालिटिक की सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर मीनू बीना सिसुपाल ने एआई, डेटा साइंस और मशीन लर्निंग के उपयोग की भूमिका के बारे में बताया। दूसरे सत्र में सीनियर कंसल्टेंट जुल्फिकार ने डेटा संग्रह के सही तरीके, डेटा प्री-प्रोसेसिंग, क्लीनिंग मॉडल और बिजनेस इनसाइट पर चर्चा की। संस्थान निदेशिका प्रो. जसकिरण कौर ने कहा कि बिजनेस इंटेलिजेंस अब डेटा पर निर्भर है और डेटा को समझने के लिए एआई और एमएल जैसी तकनीकों की समझ जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...