सीतामढ़ी, अगस्त 21 -- पुपरी। पुपरी नागेश्वर स्थान मुहल्ला निवासी कंचन कुमारी को प्रताड़ित कर ससुराल वालों के द्वारा घर से निकाल दिया गया। इस सम्बंध में थाने में एफआईआर की गई है। जिसमें कंचन कुमारी के पति नीरज कुमार साह, ससुर मोहन साह, सास जयशीला देवी, ननद जिया कुमारी व अर्चना कुमारी को नामजद आरोपी बनाया गया है। कंचन कुमारी ने आवेदन में बताया है कि उसकी शादी रीति रिवाज व उपहार देकर मोहन साह के पुत्र नीरज कुमार से हुआ था। शादी के बाद दाम्पत्य जीवन सही से ब्यतीत होने लगा। इस दौरान उसने दो पुत्र व एक पुत्री को जन्म दी है। कुछ दिनों के बाद ससुरालियों के द्वारा मायके से व्यवसाय के लिए रुपए मांगकर लाने को कहा। मायके से एक लाख लाकर दिया। फिर तीन लाख की मांग करने लगें। मायके की बदहाल स्थिति को देख रुपए मांगने से इंकार किया तो ससुराल वालों ने मारपीट...