हाजीपुर, सितम्बर 9 -- विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने का मां ने लगाया आरोप महुआ थाना के अब्दुलपुर गांव की घटना,जंदाहा थाना के चांदसराय में है विवाहिता का मायका महुआ,एक संवाददाता। व्यवसाय करने के लिए 2 लाख की मांग पूरा नहीं करने पर तीन बच्चे की मां को हत्या कर शव गायब कर देने का आरोप विवाहिता की मां द्वारा लगाया गया है। उन्होंने सोमवार को थाने में आवेदन देकर पुत्री के ससुराल वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है। जंदाहा थाना के चांद सराय निवासी स्व.रामवृक्ष सिंह की पत्नी किरण देवी ने पुलिस को दिया आवेदन में बताया है कि उसने अपनी पुत्री निर्मला कुमारी की शादी वर्ष 2014 में महुआ थाना अंतर्गत रसलपुर मुबारक पंचायत के वार्ड संख्या 6 के अब्दुलपुर निवासी लाला सिंह के बड़े पुत्र रामबली सिंह के साथ की थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक था और पुत्री को...