कानपुर, मार्च 1 -- कानपुर। वरिष्ठ संवाददाता भारतीय कंपनी सचिव संस्थान कानपुर चैप्टर की ओर से गुमटी प्लाजा स्थित कार्यालय में ट्रेडमार्क और प्रैक्टिकल चैलेंज विषय पर कार्यशाला हुई। मुख्य वक्ता सीएस अभिनव अग्रवाल ने बताया कि मौजूदा समय में व्यवसाय के लिए अलग और सुरक्षित ट्रेडमार्क चुनना बहुत जरूरी है। आम तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले शब्द और वर्णनात्मक शब्दों में ट्रेडमार्क सुरक्षा के लिए ज़रूरी विशिष्टता नहीं होती। कानूनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यवसायों को ऐसे अद्वितीय पहचानकर्ता चुनने चाहिए जो उनके सामान व सेवाओं को अलग पहचान दे सकें। सचिव सीएस ईशा कपूर ने बताया कि मज़बूत ब्रांड पहचान और उपभोक्ता जुड़ाव बनाने से किसी चिह्न की विशिष्टता बढ़ती है। ट्रेडमार्क चयन में सोच-समझकर और रणनीतिक विकल्प बनाकर, व्यवसाय अपनी ब्रांड पहचान की रक्...