मुंगेर, अगस्त 17 -- मुंगेर, निज संवाददाता । व्यवसाय से हुए आमदनी के बाद सरकार को टैक्स के रूप में जीएसटी की राशि सबसे ज्यादा जमा करने वाले व्यवसायियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पोलो मैदान में बिहार सरकार के मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया। व्यवसायी निरंजन शर्मा को प्रथम पुरस्कार के रूप में 51 हजार तथा द्वितीय पुरस्कार संजीव कुमार उर्फ निक्कू सिंह को 21 हजार रूपया पुरस्कार स्वरूप दिया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में निरंजन शर्मा द्वारा 6 करोड़ 27 लाख जीएसटी जमा किए जाने पर यह सम्मान सरकार द्वारा प्रदान किया गया। झंडोत्तोलन के पश्चात बिहार सरकार के सूचना एवं प्रावैद्यिकी मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने व्यवसायियों को प्रशस्ति पत्र और नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया। ----...