मुंगेर, फरवरी 18 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। चैंबर ऑफ कॉमर्स वर्ष 2025 में अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे कर रहा है। इसे लेकर चैंबर व्यवसायियों व शहरवासियों के हित में काम करने की रणनीति बना रहा है। सोमवार को बड़ी बाजार स्थित कार्यालय में आयोजित एक बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में चैंबर के प्रवक्ता जयकिशोर संतोष ने कहा कि मुंगेर शहर विकास के मामले में अन्य जिलों की तुलना में काफी पिछड़ चुका है। यहां के व्यवसायी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिससे उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। उन्होंने चैंबर द्वारा पहले के कार्यों की चर्चा करते हुए बताया कि श्रीकृष्ण सेतु के निर्माण में चैंबर ने अहम भूमिका निभायी थी। चैंबर के अध्यक्ष अशोक सितारिया ने कहा कि चैंबर के 50 वर्ष पूरे होने पर 13 अप्रैल को मुंगेर क्लब में स्वर्ण जयंती महोत्सव का आयोजन किया जाये...