बांका, सितम्बर 2 -- बौंसी, निज संवाददाता। बौंसी के चर्चित स्वर्ण व्यवसाई नवीन भुवानियां हत्याकांड का तीसरा दिन है और अब तक हत्या पुलिस की तरफ से बाहर है। पुलिस का दावा है कि हत्यारे जल्द पुलिस की गिरफ्त में आ जाएंगे। आईजी के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम एसडीपीओ के नेतृत्व में लगातार बिहार झारखंड के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। हालांकि अब तक हत्यारे पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाए हैं। लेकिन हत्याकांड से जुड़े पुलिस को कुछ अहम सुराग लगे हैं। पुलिस इस को आधार बनाकर तकनीकी रूप से मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है। भागलपुर क्षेत्र के आईजी स्वयं इस घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। एसडीपीओ अर्चना कुमारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के साथ बनाई गई टीम के तमाम पुलिस पदाधिकारी लगातार विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं इसके अलावा विभिन्न थाना के ...