गुमला, जुलाई 8 -- गुमला, संवाददाता । जिला मुख्यालय के सिसई रोड स्थित व्यवसायी विनोद जाजोदिया की हत्या के विरोध में सोमवार को गुमला चैंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधि मंडल अभिजीत जायसवाल की अध्यक्षता में एपी हारिश बिन जमां से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने घटना पर आक्रोश जताते हुए सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की। एसपी ने जानकारी दी कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनकी सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने सभी धार्मिक स्थलों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील भी की। मौके पर उपाध्यक्ष राजेश लोहानी, पूर्व अध्यक्ष पदम साहू, मो.सब्बू, हिमांशु केसरी, दिनेश अग्रवाल, सहसचिव प्रणय साहू व मीडिया प्रभारी इम्तेयाज़ मिंनी समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

ह...