लखनऊ, नवम्बर 6 -- गाजीपुर पुलिस ने गुरुवार को व्यवसायी से से 30 लाख रुपये ठगी के मामले में फर्म संचालक पवन भारती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया था। पवन भारती ने विभूतिखंड स्थित नारायण दास एंड संस फर्म के संचालक हर्षल गुप्ता को होटल उपकरणों की आपूर्ति का झांसा देकर उसने ठगी की थी। हर्षल गुप्ता के विरोध पर आरोपी पवन भारती ने धमकी दी थी। एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह के मुताबिक पवन भारती अर्नव हास्पिटालिटी फर्म का मालिक है। हर्षल ने अपने निर्माणाधीन होटल से संबंधित उपकरणों की आपूर्ति के लिए लाखों रुपये का भुगतान पवन भारती को किया था। पवन ने थोड़ा माल भेजा। बाकी माल से संबंधित 30 लाख रुपये हड़प लिए थे। रुपयों की मांग पर धमकी दी थी। हर्षल की तहरीर पर आरोपी पवन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।...