रांची, नवम्बर 7 -- फोटो भी हैव्यवसायी से 20 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो अपराधी गिरफ्तार व्यवसायी से 20 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो अपराधी गिरफ्तार - ठाकुरगांव के व्यावसायी से मांगी थी रंगदारी, आवास के पास बम विस्फोट भी किया था - अपराधियों में एक धनबाद का और दूसरा पिठौरिया का रहने वाला - दो मोबाइल, मोटरसाइकिल और बम बनाने में प्रयुक्त सामग्री बरामद रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची पुलिस ने ठाकुरगांव के बसरी गांव के एक व्यावसायी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और दहशत फैलाने के लिए आवास के पास बम विस्फोट की घटना का खुलासा किया है। घटना में शामिल दो अपराधियों मो अब्दुल रहीम उर्फ पप्पू और मोजिब अंसारी को गिरफ्तार किया है। मो अब्दुल रहीम धनबाद के बैंक मोड थाना क्षेत्र के कमर मकदुमी रोड करीमगंज का मूल निवासी है। वह अभी पिठौरिया थाना क्षेत्र ...