मोतिहारी, मई 22 -- रक्सौल, हन्दिुस्तान संवाददाता। चंपारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय ने रक्सौल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजीव नंदन सन्हिा को शहर के एक व्यवसायी टुन्ना प्रसाद की दुकान से लिए बकाया राशि नहीं लौटाने व झूठे एक अपहरण केस में फंसाने के आरोप में बुधवार को निलंबित कर दिया है। इसकी पुष्टि डीएसपी धीरेंद्र कुमार ने की। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई शहर के प्रमुख व्यवसायी वस्त्र संसार दुकान के मालिक टुन्ना प्रसाद की शिकायत पर की गई है। व्यवसायी टुन्ना प्रसाद ने डीआईजी को शिकायत कर आरोप लगाया था कि थानाध्यक्ष राजीव नंदन सन्हिा ने उनकी दुकान से लगभग 1 लाख 8 हजार रुपये का सामान लिया था। लेकिन भुगतान नहीं किया। जब उन्होंने बकाया राशि की मांग की तो उन्हें अपहरण केस में फंसाने की धमकी दी व एक झूठे संदीप कुमार अपहरण केस में फंसा दिया। अपहरण के...