मुंगेर, फरवरी 8 -- मुंगेर, निज संवाददाता । कोतवाली थाना की पुलिस ने 27 दिसम्बर को 02 नंबर गुमटी के समीप व्यवसायी आदित्य कुमार से 05 लाख रंगदारी मांगने और भयभीत करने के उद्देश्य से फायरिंग करने के मामले में 01 अपराधी मनीष कुमार को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले के मुख्य अपराधी कारू सिंह को पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार किया था। थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि कारू सिंह की निशानदेही और स्वीकारोक्ति बयान पर मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में सभी 03 अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बता दें कि 27 दिसम्बर की शाम हथियारबंद अपराधियों ने 02 नंबर गुमटी के समीप जगदम्बा ट्रेडर्स के प्रोपराइटर आदित्य कुमार से हथियार के बल पर 05 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। तथा भयभीत करने के उद्देश्य से फायरिंग करते हुए भाग निकले थ...