मधुबनी, सितम्बर 27 -- मधुबनी/लदनियां, हि.टी.। लदनियां में तेनुआही के पास एनएच 227 पर शुक्रवार रात व्यवसायी से लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। फायरिंग के साथ पत्थरबाजी भी की। पत्थरबाजी में लदनियां थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस अफसर जख्मी हो गए हैं। एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें रेफर किया गया है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस कैंप कर रही है। जानकारी के अनुसार, लदनियां के पथलगाढ़ा में व्यवसायी से लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। इसी दौरान बदमाश पुलिस गाड़ी पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। एक बाइक पर सवार बदमाश जानकीनगर की ओर भागे, जबकि दूसरी बाइक पर सवार बदमाश एनएच से तेनुआही की ओर भागे। तेज रफ्तार के कारण एनएच पर बने चेकपोस्ट पर रखे ड्रम से टकराकर बाइक सवार बदमाश महेश यादव ...