किशनगंज, मई 21 -- किशनगंज। संवाददाता बंगाल के व्यवसायी से रुपए छिनतई मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। घटना को लेकर पुलिस गिरोह के उद्भेदन में लगी हुई है। मंगलवार को भी पुलिस के द्वारा कई संदिग्ध स्थानों में छापेमारी की गई है। हालांकि इस मामले को किशनगंज एसपी सागर कुमार ने भी गंभीरता से लिया है। मामले की पड़ताल को लेकर एसपी श्री कुमार मंगलवार को किशनगंज सदर थाना पहुंचे थे। एसपी ने भी केस से जुड़े पहलुओं पर बारीकी से पड़ताल की है। इसे लेकर पकड़े गए आरोपी से भी पूछताछ की गई है। पकड़े गए आरोपी ने भी पूछताछ में कुछ अहम खुलासे किए हैं। पुलिस को कुछ सुराग भी हाथ लगे हैं। जिसे आगे की कार्रवाई को लेकर पुलिस फिलहाल गोपनीय रख रही है। एसपी सागर कुमार ने बताया कि पुलिस इस घटना के उद्भेदन तक पहुंच चुकी है। जल्द ही पूरे गैंग का उद्भे...