पलामू, मई 6 -- पाटन, प्रतिनिधि। पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के किशुनपुर में एक युवा व्यवसायी पर हमले के विरोध में किशुनपुर बाजार के दुकानदारों ने सोमवार को सुबह 6 बजे से शाम चार बजे तक अपना-अपना दुकान बंद रखा। पुलिस के खिलाफ लोगों ने धरना प्रदर्शन भी किया। स्टेट हाईवे को बॉस-बल्ली से बैरिकेटिंग कर दुकानदारों ने आवागमन को चार बजे रोके रखा तथा किशुनपुर बाजार के मुख्य चौराहा पर टेंट लगाकर धरना दिया। थाना प्रभारी एवं कांड के अनुसंधान पदाधिकारी को हटाने की मांग की गई। बंद के कारण लोगों को रूट बदलकर आवागमन करना पड़ा। पाटन के सीओ राकेश श्रीवास्तव, थाना प्रभारी लालजी, किशुनपुर ओपी प्रभारी आदि प्रदर्शनकारियों से वार्ता कराने का प्रयास किया। परंतु लोग एसपी अथवा वरीय पुलिस पदाधिकारी को बुलाने पर अड़े थे। चार बजे शाम में पुलिस इंस्पेक्टर अनिल सिं...