गोपालगंज, दिसम्बर 10 -- थावे, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के थावे बस पड़ाव के पास मंगलवार की देर शाम एक कपड़ा व्यवसायी के साथ मारपीट कर दो सोने की चेन और पचास हजार रुपए लूट लिए। सूचना मिलते ही थावे पुलिस पहुंची। विदेशी टोला गांव के कपड़ा व्यवसायी रामेश्वर प्रसाद ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि वह वैभव टेक्सटाइल नाम से थोक कपड़े की दुकान चलाते हैं। मंगलवार शाम लगभग छह बजे वह दुकान पर बैठे थे तभी शिवस्थान गांव के संदीप यादव सहित कई लोग दुकान पर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्हें बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया गया और गले में पहनी दो लाख रुपए मूल्य की सोने की चेन तथा पॉकेट से पचास हजार रुपए लूट लिए। आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि यदि दुकान चलानी है तो प्रतिमाह पांच लाख रुपए रंगदारी देनी होगी। इससे पहले भी उनसे रंगदारी क...