कोडरमा, जून 18 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा घाटी में रविवार की रात बिहार के छपरा जिला के गांधी चौक के न्यू कॉलोनी निवासी दीपक कुमार गुप्ता से हुई लूट के मामले में पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं। दूसरी ओर, इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साथ ही साथ एसपी के आदेश पर एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मालूम हो कि कोडरमा घाटी में स्वर्ण व्यवसायी से करीब 80 लाख के सोने की लूट का मामला सामने आया है। घटना रविवार की रात की बतायी जाती है। इस मामले में व्यवसायी दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि सोमवार को वह कोडरमा थाना में आवेदन के लिए दौड़ते रहे मगर पुलिस एक भी सुनने को तैयार नहीं थी। दीपक कुमार गुप्ता ने कहा कि अगर घटना के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आती तो अपराधी पकड़े जा सकते थे। घटना की सूचना पुलिस ने सघन तलाश...