सहरसा, दिसम्बर 4 -- सोनवर्षा राज एक संवाददाता। सहरसा पुलिस ने बीते 23 नवंबर को सोनवर्षा राज में व्यवसायी लूट व गोलीकांड मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी तक घटना में शामिल चार अपराधी अभी तक फरार चल रहे हैं। गिरफ्तार अपराधी ने पूर्व में लूटी बाइक साथ लूट व व्यवसायी को गोली मारने की घटना को अंजाम दिया था। दिया गया था अंजाम।बीते 23 नंवबर को सोनवर्षा राज के आलू प्याज के बड़े कारोबारी गौतम कुमार साथ घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के शामिल अप्राथमिकी अभियुक्त को मंगलवार की देर रात लूट की बाइक साथ बुटहा पुल समीप एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। सोनवर्षा राज थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सिमरीबख्तियारपुर डीएसपी मुकेश ठाकुर ने बताया कि बीते 23 नंवबर को आलू प्याज व्यवसायी गौतम कुमार को लूट के द...