गढ़वा, नवम्बर 16 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति और नगर मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने शहर के पुरानी बाजार, माझिआंव मोड़, सोनपुरवा, रॉकी मुहल्ला, संघत मुहल्ला, मुख्य पथ स्थित दुकानों और घर-घर जाकर स्वदेशी अपनाने से संबंधित स्टीकर चिपकाए। साथ ही लोगों से भारतीय अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर व मजबूत बनाने के लिए स्वदेशी वस्तुएं अपनाने की अपील की । भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों के उपयोग से घरेलू उद्योग को बढ़ावा मिलता है। उससे देश की आर्थिक स्थिति बेहतर होती है। जब हम अपने देश और स्थानीय स्तर पर निर्मित वस्तुओं को खरीदते हैं तो हमारे देश के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होते हैं,जो भारत की तकनीकी एवं आर्थिक क्षमता को आत्मनिर्भर बनाने क...