पूर्णिया, नवम्बर 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।शहर के चर्चित व्यवसायी नवीन कुशवाहा एवं उनके परिवार के सदस्यों की रहस्यमयी मौत की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है। इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से अभी परहेज कर रही है। जिससे मामले में पेंचीदगी बढ़ी हुई नजर आ रही है। हालांकि यह बात भी सही है कि विधानसभा चुनाव के कारण लॉ एण्ड आर्डर को लेकर पुलिस की व्यस्तता बढ़ी थी। जिससे शहर के हाई- प्रोफाइल डेथ मिस्ट्री को सुलझाने की रफ्तार पर असर पड़ा है। परन्तु पांच नवंबर को घटित इस घटना को लेकर अब भी पुलिस का परहेज करना मामले को और भी रहस्यपूर्ण बना रहा है। -क्या है मामला:- -पांच नवंबर को केहाट थाना के यूरोपियन कॉलोनी निवासी व्यवसायी नवीन कुशवाहा, उनकी पत्नी एवं उनकी बेटी की रहस्यमयी स्थिति में मौत हो गई थी। एक हाई प्रोफाइल परिवार के तीन सदस्यों की एक स...