साहिबगंज, नवम्बर 23 -- तालझारी। थाना परिसर में रविवार को व्यवसायियों व जनप्रतिनिधियों के साथ एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी नितेश कुमार पाण्डेय ने की । बैठक में थाना प्रभारी नितेश कुमार पाण्डेय ने व्यवसायियों व जनप्रतिनिधियों को जागरूक करते हुए कहा कि वह अपने-अपने व्यवसाय के स्थान पर सीसीटीवी कैमरा लगाये। सभी व्यवसायी और जनप्रतिनिधि आपस में तालमेल बनाये रखें और प्रशासन का सहयोग करें। किसी भी प्रकार की कोई घटना या कोई ऐसा संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो उसकी सूचना तुरंत थाना पुलिस को दें। बैठक में कई जनप्रतिनिधि व क्षेत्र के व्यवसायी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...