पूर्णिया, अगस्त 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया के जाने-माने व्यवसायी एवं समाजसेवी बेनी प्रसाद पटौदिया के निधन की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन पर पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गहरा दुख व्यक्त किया और इसे जिले के लिए अपूरणीय क्षति बताया। सांसद पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा कि पटौदिया जी का जाना समाज और व्यापार जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उन्होंने अपने सांसद प्रतिनिधि राजेश यादव को पटौदिया परिवार से मिलने भेजा, जिन्होंने वहां पहुंचकर पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। -उद्योगपति बीपी पटोदिया के निधन पर शोक : -उप महापौर पल्लवी गुप्ता एवं भाजपा प्रदेश संयोजक अरविन्द कुमार साह उर्फ भोला साह ने पटोदिया के निधन पर शो...