समस्तीपुर, मार्च 17 -- समस्तीपुर। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दादपुर चकनूर वार्ड 8 के स्व. रामप्रीत राय के पुत्र सुरेश राय ने होली खेलने के नाम पर रंगदारी मांगने और नहीं देने पर मारपीट कर घायल करने और लूटपाट करने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी है। बीते 13 मार्च की शाम वह चकनूर स्थित अपनी बालू-गिट्टी के दुकान के पास मौजूद थे तभी कुछ लोग शराब के शराब के नशे में उनसे होली का खर्चा मांगा तो उन्होंने एक हजार रुपए उन्हें दे भी दिया। इसके बाद वह लोग उनसे 10 हजार रुपए रंगदारी मांगी और नहीं देने पर उनके व उनके भाई के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान उन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया। इसका सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया है। इस घटना को लेकर उन्होंने प्रभात राय, शंभु राय, राकेश राय, सज्जन राय, गौत...