मुंगेर, सितम्बर 9 -- मुंगेर, निज संवाददाता। व्यवसायी पुत्र के अपहरण की साजिश विफल करने वाली पुलिस टीम को मुंगेर सेवा मंच की ओर से सम्मानित किया गया। एसपी कार्यालय में मंच के सदस्यों ने एसपी सहित टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुंगेर सेवा मंच के संरक्षक अमरनाथ केसरी, अध्यक्ष संजय कुमार बबलू, उपाध्यक्ष रवि शंकर पांडे, सहसचिव गौतम गोविंदा, अजय दीप, सदस्य शर्मिला, विशाल कुमार, ऋषभ मिश्रा, रॉबिन मोदी, शिवदयाल यादव ने सम्मानित किया। मंच के सदस्यों ने एसपी सैयद इमरान मसूद, एसडीपीओ सदर अभिषेक आनंद, डीआईयू प्रभारी चंदन कुमार, अरविंद कुमार, कासिम बाजार थानाध्यक्ष रुबीकांत कच्छप, पूरबसराय थानाध्यक्ष सौरव कुमार के अलावा टीम में शामिल सभी पुलिस जवानों और जिला आसूचना इकाई के सदस्यों को सम्मानित किया। पुलिस टीम ...