गढ़वा, दिसम्बर 22 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। शहर के एक व्यवसायी पर हुए गोलीकांड की घटना का सफल उद्भेदन करने को लेकर पुलिस प्रशासन बधाई का पात्र है। उक्त बातें सर्किट हाउस के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान झामुमो के वरिष्ठ नेता मुक्तेश्वर पांडेय ने कही। उन्होंने पुलिस कप्तान सहित अनुमंडल क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों की तत्परता और कार्यशैली की सराहना की। मुक्तेश्वर ने कहा कि इस क्षेत्र के पूर्व विधायक व्यवसायी के प्रति फेसबुक के माध्यम से हमदर्द बनने का प्रयास कर रहे हैं जबकि बंशीधर नगर के व्यवसायी भयभीत नहीं हैं। व्यवसायियों को पूर्ण भरोसा वर्तमान विधायक अनंत प्रताप देव पर है। उन्होंने पूर्व विधायक पर तंज कसते हुए कहा क्या जी भानु जी, आप स्वस्थ हैं न? उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विधायक अनंत हैं तो मुमकिन है। अपराध करने वालों...