नोएडा, नवम्बर 22 -- दनकौर, संवाददाता। दनकौर कस्बे में एक व्यवसायी के कार्यालय में घुसकर मारपीट करने वाले पिता पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर पिता पुत्र द्वारा व्यवसायी को पीटने का वीडियो वायरल हुआ था। समसपुर गांव निवासी संदीप बैसला का कस्बे के धनौरी रोड पर कार्यालय है। आरोप है कि संदीप बैसला पर अमरपुर गांव के मूल निवासी श्रीपाल और उनके बेटे तनुष ने हमला कर दिया।बताया गया है कि दोनों पक्षों के बीच न्यायालय में विवाद चल रहा है। विवाद को वापस लेने की नीयत से व्यवसायी पर पिता पुत्र ने एकजुट होकर हमला किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने पिता पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...