सीतामढ़ी, अगस्त 19 -- सुप्पी। बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने गुप्त सूचना पर सुप्पी थाना क्षेत्र में कपड़ा व्यवसायी पर फायरिंग करने वाले शार्प शूटर को दबोच लिया। शार्प शूटर शिवहर के पुरनहिया थाना क्षेत्र के बखार चडिंहा वार्ड सात निवासी सौरभ मिश्रा दस लाख रुपये रंगदारी के लिए व्यवसायी पर फायरिंग करने के बाद से फरार चल रहा था। बिहार एसटीएफ की तत्परता से सौरभ मिश्रा को दिल्ली से वापस आने पर मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार किया गया है। उसे सुप्पी पुलिस के हवाले कर दिया गया। इसकी जानकारी सुप्पी थानाध्यक्ष ओमपुकार प्रिय ने दी है। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर 2024 को थाना क्षेत्र के ससौला बाजार स्थित कन्हाई साह के कपड़ा दुकान पर बाइक से दो बदमाश पहुंचे और एक बदमाश ने उसे निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। व्यवसायी कन्हाई साह ने का...