नवादा, सितम्बर 22 -- हिसुआ, संवाद सूत्र। पिछले दिनों 25 जुलाई की रात लूटपाट की नियत से हिसुआ दरबार चौक स्थित शहर के जाने-माने इलेक्ट्रोनिक्स व्यवसायी नीरज प्रकाश लाल पर की गई फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। तकनीकी सर्विलांस एवं मानवीय इंटेलिजेंस की सहायता से पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से एक आरोपित को पटना के खेमनीचक से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के चातर निवासी विनोद कुमार के पुत्र ऋतिक रोशन के रूप में की गई है। मामले में अबतक कुल 4 अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। इसी कांड के एक गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा हथियार बरामदगी के दौरान पुलिस के उपर गोलीबारी कर भागने के दौरान पुलिस द्वारा एनकाउंटर भी किया गया था। जिसमें वह अपराधी जख्मी हो गया था। गौरतलब है कि मामले की ग...