हजारीबाग, जून 29 -- इचाक प्रतिनिधि इचाक के परासी करंजिया टोला में कच्चा मकान का मालवा गिरने से उसमें दबकर किराना व्यसायी अमरनाथ सिंह उम्र 50 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शनिवार डेढ़ बजे दिन की है। घायल अमरनाथ सिंह का इलाज हजारीबाग के जाने-माने चिकित्सक भानु शंकर के पास चल रहा है। घायल व्यवसाई अमरनाथ सिंह की बेटी मुस्कान सिंह ने बताया कि आषाढी पूजा को लेकर पिताजी बड़का गोसाई के पास पूजा करने गए थे।जहां से लौटने के क्रम में बारिश होने लगा।जिससे बचने के लिए वे रतन भुइयां के पुराना मिट्टी के घर में चले गए। इसी दौरान अचानक मिट्टी का दीवार उनके ऊपर गिर गया। जिसमें वे दब गए। घटना में उनका पैर पूरी तरह टूट गया। वहीं छाती में गंभीर चोट आई है।अमरनाथ के मालवा में दबने के बाद चिल्लाने लगे जिसके बाद आसपास के और लोग जमा हुए और मालवा से निकलकर अस्...