बाराबंकी, जुलाई 16 -- निन्दूरा। कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहरौली निवासी सरसों तेल व्यवसायी आजम (35) पुत्र हाकिम सोमवार रात से पत्नी और पांच बच्चों सहित लापता हो गया है। आजम गांव के बाहर कोल्हू लगाकर तेल सप्लाई का काम करता था। परिवार के अचानक लापता होने से गांव में हड़कंप मच गया है। परिजनों द्वारा काफी तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला तो पिता हाकिम ने कोतवाली कुर्सी में गुमशुदगी की तहरीर दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आर्थिक तंगी और उधारी के दबाव से जुड़ा लग रहा है। व्यापारी का मोबाइल बंद आ रहा है और पिकअप वाहन भी घर पर नहीं है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। घटना को लेकर गांव में चिंता और आशंका का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...