लखनऊ, जुलाई 5 -- नक्खास के अशरफाबाद में कपड़ा व्यवसायी शोभित रस्तोगी उनकी पत्नी और बेटी की आत्महत्या के मामले में नेपालगंज के रेस्टोरेंट संचालक अतुल गुप्ता समेत कई करीबी रिश्तेदार पुलिस की रडार पर हैं। पुलिस उनके बैंक खातों के साथ डिटेल्स के साथ ही अन्य साक्ष्य संकलन कर रही है। वह कब लखनऊ आए? कब कब उन्होंने व्यवसायी अथवा उनके परिवारीजन को फोन किया? इसके अलावा व्यवसायी के घर तगादे के लिए आने वाले शहर के कई सूदखोर भी पुलिस के निशाने पर हैं। पुलिस उन सूदखोरों का भी ब्योरा जुटा रही है, जिनसे शोभित ने लाखों रुपये लिए थे। दरअसल यह लोग व्यवसायी से रुपयों की मांग कर रहे थे। गुरुवार को तफ्तीश में लगी चौक पुलिस को व्यवसायी के मोबाइल में दो और वीडियो मिले थे, जो आत्महत्या से पहले बनाए थे। वीडियो में शोभित ने रेस्टोरेंट संचालक अतुल गुप्ता पर धमकी देन...