लखनऊ, मई 5 -- गोमतीनगर विस्तार में स्थित शंख इंटरप्राइजेज (सीमेंट फैक्टरी) के मालिक श्रवण कुमार विश्वकर्मा और उनके कर्मचारियों पर इंजीनियर प्रभात लोहानी और कर्मचारियों ने बंधक बना कर पीटने और उल्टा लटकाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि व्यवसायी और उनके कर्मचारियों से पुलिस ने इंजीनियर और कर्मचारियों को मुक्त कराया। हमलावर व्यवसायी और अन्य पर कार्रवाई की मांग को लेकर लिफ्ट कंपनी के कर्मचारियों ने घंटे भर हंगामा किया। पुलिस ने व्यवसायी समेत चार नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मेसर्स जॉनसन लिफ्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में इंजीनियर प्रभात लोहानी ने बताया कि सोमवार दोपहर साथी कर्मी पवन यादव, प्रवेश कुमार, राजमनी मौर्य, अभिलांशु त्रिपाठी के साथ श्रवण विश्वकर्मा के घर लिफ्ट लगाने गए थे। दोपहर में लिफ्ट में काम करते वक्त व्...