मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- साहेबगंज, हिसं। दियारा क्षेत्र के खेमकरना गांव निवासी व्यवसायी विंदेश्वर प्रसाद साह ने अपने बड़े पुत्र पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया है कि उसके बड़े पुत्र चंदन कुमार ने चल-अचल संपत्ति के एवज में उसने 90 लाख रुपये की मांग की। इसका भुगतान उसे कर दिया गया। चंदर ने उक्त राशि से गुड़गांव में फैक्ट्री खोल ली तथा वहां शादी कर घर बसा लिया। एक साल बाद चंदन ने उसके नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी कर ली। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...