बांका, सितम्बर 6 -- बांका, निज संवाददाता। बौंसी थाना क्षेत्र के शिव ज्वेलर्स नामक सोना-चांदी की दुकान में 30 अगस्त को हुई लूट व व्यवसायी नवीन भुवानिंया हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना में शामिल दो बदमाश आदर्श यादव (तेतरिया, बौंसी) व अजीत कुमार (बरमसिया, बौंसी) को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बदमाशों के पास से दो मोटरसाइकिल व एक मोबाइल बरामद किया है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि गत 30 अगस्त को बौंसी में नवीन भुवानिंया के सोना चांदी की दुकान में लूट के नियत से बदमाशों ने प्रवेश किया था तथा दुकान के मालिक नवीन भुवानियां के विरोध् करने पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दिया था। एसपी के आदेश पर बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने वैज्ञानिक व तकनीकी साक्ष्य...