बांका, अगस्त 31 -- बांका, वरीय संवाददाता। बौंसी में स्वर्ण व्यवसायी नवीन भुवानिंया की हत्या के बाद शहर के सभी व्यवसायियों में जहां एक ओर आक्रोश है वहीं दहशत में भी पूरा शहर आ गया है। इधर नवीन की हत्या के बाद उनके मात्र एक साल के पुत्र के सिर से पिता का साया उठ गया है। शनिवार की शाम बौंसी बाजार में बदमाशों का सरेआम यह दुस्साहस ने पूरे जिले में चर्चा का विषय बना दिया है। बताया जाता है कि बदमाश सीधे व्यवसायी नवीन भुवानिंया के दुकान पर पहुंचे तथा लूटपाट का प्रयास किया लेकिन इस बीच नवीन के विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब तीन साल पूर्व ही नवीन की शादी हुई थी। उन्हे एक मात्र एक साल का पुत्र है। नवीन दो भाई थे जिसमें बड़े भाई बाहर रहते हैं। व्यवसायी राजू सिंह, निप्पु झा, अजय साह, पवन भुवानियां, कौशल बजाज, मनीष...