सहरसा, नवम्बर 25 -- सोनवर्षा राज एक संवाददाता- सोनवर्षा राज मुख्य बाजार के देहद मोड़ समीप रविवार की देर शाम बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने आलू प्याज के व्यवसायी गौतम साह को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।व्यवसायी गौतम साह रविवार की शाम अपने कर्मियों अखिलेश ठाकुर, संजू कुमार, मिथिलेश कुमार और चीकू कुमार उर्फ़ किशन सम्राट के साथ दुकान में दिनभर के कलेक्शन का गिनती कर रहे थे।इसी दौरान आए अपराधियों ने मिर्ची पाउडर फेंक कर व गोली मारकर रूपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया। मामले में एसपी हिमांशु के निर्देश पर एसआईटी का गठन कर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया है।अपराधियों की गिरफ्तारी बाद हीं घटना का खुलासा होगा। वहीं घटना को लेकर व्यवसायियों में दहशत का माहौल बना हुआ।सोनवर्षा बाजार में पहले इस प्रकार की घटना नहीं हुई थी। अपराध...