गया, जुलाई 6 -- पटना के प्रसिद्ध व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या पर सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स ने क्षोभ व आक्रोश जताया है। चैंबर के अध्यक्ष विपेंद्र अग्रवाल ने कहा कि घटना से पूरा व्यापारी समुदाय मर्माहत और आक्रोशित है। चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने बिहार सरकार और पुलिस प्रशाशन से जल्द से जल्द घटना का उद्भेदन कर अपराधियों को सजा दिलाने की मांग की है। चैंबर अध्यक्ष बिपेंद्र अग्रवाल के साथ ही डॉ. कौशलेंद्र प्रताप,डॉ. अनूप केडिया व महासचिव सुनील कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने मृतात्मा की शांति और परिवार को संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...