गया, जुलाई 8 -- शहर में निकाले गए श्रद्धांजलि व कैंडिल मार्च में शामिल हुए व्यवसायी वैश्य चेतना समिति की बैठक में हत्या पर शोक जताया गया फोटो गया जी, निज प्रतिनिधि पटना के प्रसिद्ध व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या को लेकर गया जी के व्यवसायी आक्रोशित व ममार्हत हैं। मंगलवार की शाम शहर के व्यवसायी समाज की ओर से कैंडिल मार्च निकाला गया। शहर के बाटा मोड़ से निकाले गए श्रद्धांजलि सह कैंडिल मार्च में शहर भर के व्वयसायी शामिल हुए। बाटा मोड़ से निकलकर मार्च टेकारी रोड, जीबी रोड, कोतवाली होते हुए टावर चौक पर पहुंचकर समाप्त हो गया। मार्च में शामिल लोग व्यवसायी की हत्या पर अपना आक्रोश जता रहे थे। मार्च में व्यवसायी संजीत कुमार, सुंदर साहू, संजू साव, ऋषि लोहानी, अतुल लोहानी, मनीष कुमार सोनू, रवि बरनवाल, गुड्डू बरनवाल व पुष्पा साहू सहित दर्जनों लोग शामिल रह...