मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- साहेबगंज। जिराती टोला और माई स्थान के बीच बुधवार की शाम लहना वसूलकर लौट रहे व्यवसायी दीनानाथ कुमार को पिस्टल सटाकर रंगदारी का केस उठाने की धमकी दी गई। मामले में प्रताप पट्टी वार्ड सात निवासी व्यवसायी दीनानाथ कुमार ने थाना में आवेदन दिया है। इसमें करनौल चतुर्भुज निवासी मुख्य पार्षद पति जितेंद्र प्रसाद गुप्ता, उनका चालक और दो अज्ञात को आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया कि लहना वसूल कर लौटते समय दुग्ध शीतक केंद्र और एक स्कूल के बीच आरोपितों ने घेर लिया और उनका चालक कॉलर पकड़ लिया। जितेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि व्यवसाय करने के एवज में एक लाख रुपया रंगदारी देने के लिए बोला तो केस कर दिया। केस नहीं उठाया तो जान से मार देंगे। प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक राम ने बताया कि छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...