लखीसराय, जुलाई 30 -- लखीसराय, ए.प्र.। कवैया थाना क्षेत्र के पोस्ट आफिस के पास व्यवसायी सह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ललित बंका व उसके भाई रतन लाल बंका के आवेदन के आलोक में कबैया थाना पुलिस ने झिनौरा गांव निवासी अवधेश राय के पुत्र छोटू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ललित बंका एवं उनके भाई के द्वारा दिए आवेदन में धमकी सहित अन्य आरोप लगाया गया था। जिसके जांच उपरांत छोटू यादव को जेल भेज दिया गया। पुलिस की कार्रवाई के बाद लखीसराय का राजनीतिक तापमान गर्म है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...