छपरा, जुलाई 4 -- छपरा, हमारे संवाददाता। सीबीआई का अधिकारी बनकर एक व्यवसायी को डिजिटल अरेस्ट कर 45 लाख 80 हजार रुपए फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के सदस्य को साइबर थाने की एसआईटी ने कोलकाता के बऊ बाजार से गिरफ्तार किया है l साइबर डीएसपी अमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि साइबर फ्रॉड निलंदरी बरुआ को कोलकाता के 15 मलगा लेन बऊ बाजार से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक इस मामले में साइबर थाने की एसआईटी सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने इसके पास एक मोबाइल भी जब्त किया है। साइबर डीएसपी ने बताया कि एसएसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश में साइबर थाने के इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार तिवारी के नेतृत्व टीम गठित की गई है। इसके पूर्व में टीम उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के न्यू डिफेंस कॉलोनी पूरी पर्सी से विकास शर्मा, सुभाष पाल व सुनी...