सोनभद्र, सितम्बर 3 -- सिंगरौली,हिंदुस्तान संवाद। सिंगरौली जिले में जीएसटी और ईओडब्लू की संयुक्त टीम ने स्थानीय कारोबारी साधु शरण के 6 प्रतिष्ठानों और एक कर सलाहकार के यहां छापेमारी की। इस कार्रवाई में सतना, रीवा और सिंगरौली की टीमों के लगभग दो दर्जन सदस्य शामिल बताये गये है।साधु शरण सिंगरौली ट्रेडर्स के संचालक है। उनके नौगढ इलाके में सीमेंट सरिया की फर्म, आटा - मिल प्लांट और किसान सहायता केंद्र के नाम से खाद-बीज का कारोबार है।दोनों टीमों ने उनके कर सलाहकार अनिल कुमार शाह के यहां भी छापेमारी की। बताया जा रहा है कि अनिल कुमार शाह सिंगरौली ट्रेडर्स का सारा जीएसटी और टैक्स से जुड़ा काम देखते थे। समाचार लिखे जाने तक जीएसटी और ईओडब्लू के अधिकारियों ने कार्रवाई के कारणों का खुलासा नहीं किया है। जीएसटी से संबंधित कागजों में हेराफेरी की आशंका समेत...