अररिया, दिसम्बर 27 -- रानीगंज। एक संवाददाता। बीते 17 सितंबर 2023 को रानीगंज थाना क्षेत्र के कालाबलुवा पंचायत के वार्ड 11 निवासी रिंकू नायक के घर हथियार के बल पर दस से 12 की संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया था। डकैतों ने करीब पांच लाख रुपये के समान की डकैती कर भाग गए थे। इस मामले में रानीगंज पुलिस ने डकैती कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त नरपतगंज थाना क्षेत्र के मथुरा गांव निवासी निजाम साह पिता इदरीश को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। डकैतों ने रिंकू नायक की पत्नी के पहने हुए गहने सोना का कान का बाली, मंगल सूत्र, सोना का चेन, चांदी का पायल, और साढ़े चार तौला सोना व पच्चीस तोला चांदी का गहना, घर मे रखे गोदरेज, अलमीरा आदि को तोड़कर उसमें रखे कीमती कपड़े, ड्रॉल में रखे 55 सौ रुपये, दो मोबाइल फ...