दुमका, जुलाई 17 -- दुमका, प्रतिनिधि।गोपीकांदर थाना अन्तर्गत अहरीचुआं गांव के एक किराना सह होटल व्यवसायी के घर व दुकान में लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने पांच अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस को अभी अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही लूट की घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा। घटना स्थल एवं आसपास इलाकों में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगे है। इस वजह से पुलिस को परेशानी हो रही है। बता दें कि सोमवार की देर रात में दो बाइक में सवार पांच अपराधियों ने किराना सह होटल व्यवसायी के घर एवं दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। अपराधियों ने लूटपाट करने से पहले एक राउंड फायरिंग भी की थी। फायरिंग करने के बाद अपराधियों ने गृहस्वामी सहित सभी लोगों को एक कमरे में बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया...