मुजफ्फरपुर, जनवरी 19 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरैया थाने की मड़वापाकर पंचायत के रामकुरवा गांव में रविवार की रात चोरों ने सरकारी स्कूल का ताला काटकर एक व्यवसायी के घर में घुसकर लाखों की संपत्ति चोरी कर ली। गृहस्वामी गणेश सिंह दिल्ली में व्यवसाय करते हैं। घर पर उनका छोटा पुत्र रहता है। सोमवार की सुबह उठने पर उसने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। इसके बाद पूर्व विधायक अशोक सिंह ने सरैया थानेदार सुभाष मुखिया को घटना की सूचना दी। एसडीपीओ गरिमा और थानेदार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। मजदूर का हाथ-पांव बांधकर प्लाई फैक्ट्री में चोरी इधर, प्रखंड कार्यालय के निकट मांझी टोला के पास प्लाई फैक्ट्री में रविवार की रात चोरों ने हजारों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली...