लखनऊ, अगस्त 18 -- निशातगंज में कारोबारी के फ्लैट से नौकर ने 50 लाख रुपये और एक करोड़ के जेवर पार कर दिए। चोरी की रकम से उसने जमीन खरीदी, बीमा पॉलिसी, एसआईपी और एफडी में निवेश कर दिया। काफी रुपये रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर किए। आशंका पर मकान मालिक ने पकड़कर पूछताछ की तो उसने चोरी की बात स्वीकार की। इसके बाद माल बरामदगी का झांसा देकर पत्नी संग फरार हो गया। कारोबारी की तहरीर पर पुलिस ने नौकर और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मेट्रो सिटी में रहने वाले व्यवसायी प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि वह अकसर काम के कारण शहर के बाहर रहते हैं। फ्लैट में पत्नी शालिनी रहती हैं। उनका नौकर जितेंद्र और उसकी पत्नी विभा बिहार में मधुबनी के रहने वाले हैं। कई सालों से दोनों काम करते हैं। इसलिए घर के हर कमरे में उनका आना जाना है। शालिनी ने बताय...