लोहरदगा, सितम्बर 16 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा सदर प्रखंड के ब्राह्मणडीहा गांव निवासी 55 वर्षीय नीरज कुंवर उर्फ निखिलेश कुंवर ने सदर थाना में आवेदन देकर किसी अज्ञात अपराधी के द्वारा चिट्ठी भेज कर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी को दिए आवेदन के मुताबिक नीरज ने बताया कि उनका छोटा-मोटा व्यवसाय है। वह 14 सितंबर की रात नौ बजे जब अपने ब्राह्मणडीहा स्थित आवास पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि उनके घर के मुख्य द्वार के पास सीढ़ी में एक सफेद रंग का लिफाफा रखा है नीरज ने उसे लिफाफे को उठाकर पुराने घर की खिड़की में रख दिया। 15 सितंबर की सुबह जब नीरज ने लिफाफे को खोलकर देखा तो पाया कि उसमें एक धमकी भरा पत्र है। जिसमें नीरज से दो लाख रुपए की मांग की गई थी। पैसे नहीं दिए जाने नीरज के पुत्र को जान से मारने की धमकी लिखी हुई थी...