लखनऊ, सितम्बर 23 -- पारा के सूर्यनगर में शनिवार रात व्यवसायी अमित और उनके घर एवं परिवार पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर देने के मामले में पुलिस ने मंगलवार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी पिता-पुत्र है। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि शनिवार शाम मर्दनखेड़ा निवासी नागेंद्र यादव (गब्बर), प्रदुम्मन यादव, बब्बन यादव एवं श्रीकांत यादव उर्फ काला सूर्यनगर में एक घर के बाहर शराब पी रहे थे तभी पड़ोस की युवती के साथ छेड़खानी करने लगे। युवती ने पड़ोसी व्यवसायी अमित के घर मे घुसकर जान बचाई। पड़ोसियों सवार विरोध करने पर 50 से अधिक साथियों को बुलाकर अमित के घर पर पथराव करते हुए मारपीट की एवं कार तोड़ दी थी। पारा थाने में शिकायत कर घर लौटने के दौरान फिर दबंगों ने सूर्यनगर रेलवे क्रासिंग के पास कार रोककर ...