मुजफ्फरपुर, मई 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मिठनपुरा थाने क्षेत्र के बीएमपी-6 के निकट डीएवी स्कूल गली के पास बुधवार सुबह प्लाईवुड व्यवसायी विरेश पोद्दार को गोली मारने के मामले में समस्तीपुर के शूटर पर शक है। गोली मारने के बाद दोनों अपराधी बाइक से समस्तीपुर की ओर भागे। मामले की जांच के लिए एसडीपीओ टाउन वन सीमादेवी के नेतृत्व में गठित की गई विशेष टीम मुशहरी, सकरा और समस्तीपुर तक सीसीटीवी खंगाला। इसके आधार पर इन सभी इलाके में छापेमारी में टीम जुटी है। इस क्रम में पुलिस ने पांच संदिग्धों को उठाकर पूछताछ कर रही है। इधर, मिठनपुरा थाने की पुलिस ने विरेश के पिता श्याम पोद्दार के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसमें हत्या की नीयत से गोली मारने का आरोप लगाया गया है। पटना के निजी अस्पताल में इलाजरत विरेश पोद्दार की हालत द...